Highlights

इंदौर

प्लाट के नाम पर धोखाधड़ी, पति-पत्नी गिरफ्तार, महिला को जेल भेजा, पति को लिया रिमांड पर, साथी की तलाश जारी

  • 13 Apr 2024

 इंदौर। प्लाट के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले दंपति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें महिला को जेल भेज दिया गया, जबकि पति को रिमांड पर लिया है। आरोपियों ने लोगों को सस्ते और आसान किस्तों में प्लाट बताकर रुपए ले लिए थे। मामले में पुलिस इनके पार्टनर की तलाश कर रही है।
मामला बाणगंगा इलाके का है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी योगेंद्र विश्वकर्मा और उसकी पत्नी नेहा विश्वकर्मा निवासी लोटस पार्क कालोनी है। योगेंद्र की रियल एस्टेट कंपनी है और सांवेर रोड़ की कालोनियों में प्लाट बेचने व खरीदने का काम करता है। आरोपी ने लोटस पार्क कालोनी में लोगों को सस्ते और आसान किस्तों में प्लाट बताए और लाखों रुपये ले लिए। पुलिस ने योगेंद्र के विरुद्ध तीन एफआइआर दर्ज की। आखिरी केस गुरुवार रात मनोज कुमार साहू निवासी मंगलबारा बाजार बाड़ी जिला रायसेन की शिकायत पर दर्ज हुआ। पुलिस ने देर रात योगेंद्र और नेहा को पकड़ लिया, लेकिन सहयोगी महेश पटेल फरार हो गया। टीआइ के मुताबिक, योगेंद्र ने करीब 10 लोगों से चार करोड़ रुपए ठगना स्वीकारा है।