Highlights

इंदौर

प्लॉट के नाम पर साढ़ चार लाख की ठगी

  • 05 Jul 2021

इंदौर। प्लॉट के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने प्लॉट के लिए रुपए ले लिए लेकिन न तो रजिस्ट्री की न ही प्लॉट दिया।
मामला किशनगंज थाना क्षेत्र के कैपटाउन कॉलोनी पिगडंबर का है। फरियादी का नाम ललित द्विवेदी निवासी बसंत विहार कॉलोनी है।  उनकी शिकायत पर आरोपी अमजद खान निवासी ग्रीन पार्क कॉलोनी मूलनिवासी ग्राम सिया जिला देवास है। फरियदि ने पुलिस को बताया कि आरोपी अमजद खान ने उन्हें कैपटाउन कॉलोनी में एक प्लॉट बेचा था। इस प्लॉट का सौदा 452000 हजार रुपए में हुआ था।  बयाने के रूप में 5 1000 रुपए दिए बाकी रकम बाद में उन्होंने दे दी।  लेकिन पैसा मिलने के बाद भी ना तो उन्हें प्लॉट दिया गया नहीं प्लॉट की रजिस्ट्री की गई । उन्होंने अमजद से अपने रुपए वापस मांगे तो अमजद ने पैसे देने से इनकार कर दिया । फरियादी इसके बाद पुलिस की शरण में पहुंचा अब आरोपी के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।