Highlights

इंदौर

प्लॉट धोखाधड़ी में केस दर्ज

  • 14 Feb 2024

इंदौर। प्लॉट की धोखाधड़ी के मामले में लसूडिया पुलिस ने एक कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। लसूडिया थाना प्रभारी तारेश सोनी के अनुसार फरियादी वैशाली गुप्ता की शिकायत पर जिला रेलवे लिमिटेड व डिस्ट्रिक्ट होम एंड फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर रमाकांत विजयवर्गीय के खिलाफ व्यापारिक धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि उनकी मुलाकात संजय सिंह सिसोदिया के मार्फत करीब डेढ़ साल पहले रोहित सांगी से हुई थी। उन्होंने प्लांट का सौदा वहां पर कर लिया था। उसे प्लॉट के बारे में आरोपी पक्ष ने बताया कि प्लॉट किसी और को आवंटित हो चुका है, अगर उन्हें प्लॉट चाहिए तो 28 लाख रुपए जमा करने होंगे। वैशाली गुप्ता ने जब उनके द्वारा लिए गए प्लाट के बारे में लीगल सर्च करवाया तो पता लगा कि वह प्लॉट कहीं बिका नहीं है बावजूद इसके आरोपी पक्ष ने उन्हें उनके प्लॉट की रजिस्ट्री कर के अब तक नहीं दी। इसी के बाद उन्होंने मामले की शिकायत की उनका कहना था कि उनसे पैसा ले लिया गया है। लेकिन उन्हें झूठ बोलकर प्लॉट की रजिस्ट्री नहीं की जा रही।