Highlights

इंदौर

पोल में जा घुसी,ऑनलाइन कंपनी के कर्मचारी की मौत

  • 07 Mar 2024

इंदौर।  ऑनलाईन कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी की सडक़ हादसे में मौत हो गई। जबकि उनका एक रिश्तेदार भी घायल हुआ है। इस हादसे में तीन अन्य लोग बाल बाल बच गए। सभी इंदौर से सावरिया सेठ के दर्शन करने राजस्थान गए। 4 फरवरी की रात को मोहनपुरा के पास ट्रक ड्रायवर की लापरवाही के चलते कार बचने के दौरान एक पोल से टकरा गई। जिसमें ऑनलाइन कंपनी का कर्मचारी गंभीर घायल हो गया।
एमवाय चौकी पुलिस के मुताबिक पवन(38)पुत्र कैलाश कुकरेश्वर निवासी भागीरथपुरा अपने चार अन्य साथियों के साथ राजस्थान के सांवरिया सेठ कार से दर्शन करने गया था। 3 फरवरी को सभी यहां कार से निकले। वही 4 की रात में वापस आते समय मोहनपुरा के यहां उनकी कार एक बिजली के पोल में जा घुसी। पवन को सिर में गंभीर चोट आई उन्हें उपचार के लिये वही के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि उनके एक रिश्तेदार का पैर फेक्चर हो गया। परिवार के लोग पवन को बुधवार को एंबुलेस से इंदौर एमवाय अस्पताल लेकर आ गए। यहां उनकी मौत हो गई। पवन के पिता पेशे से वकील ओर किसान है। चार साल पहले उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ। इसके कारण उनके शरीर के एक हिस्से में लकवा लग गया। उनकी परिवार के लोग ही देखरेख करते है। पवन के घर पर उनकी पत्नी ओर 12 साल का बेटा है। वही छोटा भाई ओर दो बहनें है। पवन हाल फिलहाल पूरे परिवार की जीविका चला रहा था।