Highlights

भोपाल

पाल में जुलाई के बाद कोरोना से पहली मौत, चार संक्रमित मिले

  • 04 Sep 2021

 भोपाल। कोरोना संक्रमण से शहर में शुक्रवार को एक महिला मरीज की मौत हो गई है। महिला सीहोर की रहने वाली थी। उसका इलाज भोपाल के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। वह 61 साल थी। कोरोना संक्रमण से यह जुलाई के बाद पहली मौत है। वहीं शहर में चार कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनकी रिपोर्ट गुरुवार को आई है। बता दें कि भोपाल में जुलाई में कोरोना से 29 मौतें हुई थीं। जबकि अगस्त में एक भी मौत नहीं हुई है। प्रदेश की बात करें तो अगस्त में सिर्फ तीन मौतें हुई थीं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि महिला सीहोर की रहने वाली है। वह इलाज कराने एक निजी अस्पताल में आई थी जहां जांच कराने पर उसे कोरोना पाया गया था। तब से वह भर्ती थी।