Highlights

इंदौर

पुलिय पर फायर करने वाले ने धार में भी की थी हत्या

  • 22 Dec 2021

इंदौर। देपालपुर पुलिस ने सोमवार की रात लूट और हत्या के मामले जिस आरोपी को गिरफ्त में में लिया है। वह धार में भी पड़ोसी की हत्या कर चुका है। वहीं उसकी पत्नी भी हत्या के मामले में ही जेल की सजा काट रही है।
पुलिस ने सोमवार रात को सनावद में हुई लूट और हत्या के मामले में मनोज उर्फ मांगीलाल पिता ोरुलाल निवासी बिरियाखेड़ी को  गिरफ्तार किया था। उसने पुलिस पर गोलियां भी चालाई थी। रात में उससे हुई पूछताछ में उसने बताया कि सनावद के पहले उसने सन् २०१९ में पत्नी के साथ मिलकर पड़ोसी की हत्या की थी। उस दौरान पानी भरने के दौरान विवाद हुआ था। मामले में धार कोतवाली पुलिस ने पत्नी को गिर$फ्तार कर जेल ोज दिया था। वहीं वह फरार था। धार पुलिस उसकी तलाश ों थी। इधर सनावद में हुई हत्या के मामले में मनोज का बेटा ाी आरोपी है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। देपालपुर थाना प्रभारी मीणा कर्णावत ने बताया कि बुधवार को सनावद पुलिस उसे अपने साथ ले जाएंगी वहीं बाद में उसे धार पुलिस भी क ोर्ट से रिमांड पर लेगी।