धमतरी. छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पुलिस कॉन्स्टेबल ने एक महिला से तंत्र-मंत्र के नाम पर दुष्कर्म किया. वहीं, महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी तंत्र-मंत्र के नाम पर महिला के साथ पिछले दो सालों से दुष्कर्म कर रहा था. महिला ने बताया कि आरोपी बेमेतरा कोतवाली थाने में आरक्षक के पद पर पदस्थ है. जिसका नाम किशोर सोनी है. आरोपी से परेशान होकर पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत कुरुद थाने में की थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया यह भी जा रहा है कि जब आरक्षक किशोर सोनी ने महिला के साथ दुष्कर्म किया तब वह धमतरी के कुरुद थाने में आरक्षक के पद पर पदस्थ था. बहरहाल पुलिस ने तंत्र मंत्र के नाम पर दुष्कर्म करने के आरोप में आरोपी किशोर सोनी को जेल भेज दिया है. इस वारदात से एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. लोग कह रहे हैं कि जब जिसके ऊपर महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी है, वही ऐसा कर रहे हैं तो महिलाओं की सुरक्षा कौन करेगा?
साभार आज तक