Highlights

इंदौर

पुलिसकर्मी पर घरेलू हिंसा का प्रकरण दर्ज, अन्य महिला से संबंधों के चलते होता था विवाद

  • 11 Oct 2023

उज्जैन। डीआरपी लाइन में पदस्थ कांस्टेबल की पत्नी ने पति पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है। माधवनगर पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया डीआरपी लाइन में पदस्थ कांस्टेबल मनोहरसिंह तंवर की पत्नी रीना ने शिकायत की है कि पति और उसके साथ मौजूद एक अन्य महिला व युवक ने उससे मारपीट की। घटना उसके घर के बाहर हुई और आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया।
रीना ने बताया सोमवार को वह अपनी भानेज के घर गई थी। दोपहर में जब वह घर आई तो ताला लगा हुआ था। वो अपने पास रखी हुई चाबी से ताला खोल कर घर के अंदर गई तो देखा कि दो युवक बैठे हुए थे। इस पर वह घबरा गई। युवकों से पूछा कि वे कौन है,अंदर कैसे आए। इस पर दोनों युवकों ने बताया कि मनोहरसिंह के रिश्तेदार हैं वे उन्हें अंदर बैठा कर गए हैं। इसी दौरान पति आ गया और उसने पत्नी से मारपीट शुरू कर दी। महिला के सिर में गंभीर चोंट लगने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।