Highlights

महाराष्ट्र

पुलिसकर्मियों का चौकी में जुआ खेलते वीडियो वायरल, 2 सस्पेंड

  • 20 Aug 2024

नागपुर. नागपुर में पुलिस चौकी के अंदर दो पुलिसकर्मियों का जुआ खेलने और धू्म्रपान करने का वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद यह वीडियो चर्चा का विषय बन गया था. लोगों ने वीडियो के आधार पर दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग की थी. साथ ही लोगों ने पुलिस पर सवाल भी उठाया था. वहीं, अब दोनों को निलंबित कर दिया गया है.
दोनों पुलिसकर्मियों पर यह कार्रवाई वीडियो के आधार पर की गई है. इसको लेकर एक बयान भी जारी किया गया है. इस संबंध में एक न्यूज एजेंसी को जानकारी देते एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस उपायुक्त (जोन-5) निकेतन कदम ने ओल्ड काम्पटी रोड स्थित कलमना पुलिस चौकी में मनोज घाडगे और भूषण साकडे के दुर्व्यवहार के बारे में जानकारी मिलने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया है. 
अधिकारी ने बताया कि वायरल वीडियो में दो पुलिसकर्मी चौकी के अंदर जुआ खेलते हुए दिख रहे थे. जिनमें से एक वर्दी में धूम्रपान कर रहा था.हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि दोनों पुलिसकर्मियों का वीडियो किसने बनाया? वहीं, इस वीडियो के वायरल होने के बाद दावा किया जा रहा है कि पुलिस विभाग की तरफ से नागपुर सहित राज्य के अन्य पुलिस थानों की निगरानी की जा रही है. अगर कोई पुलिसकर्मी ऐसे कृत्य करते पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 
साभार आज तक