पटना. बिहार के सिवान जिले का एक युवक के उसकी साली के साथ कथित रूप से अवैध संबंध थे. कई महिला पुलिसकर्मियों से भी संबंध बनाए हुए था. ये बात पत्नी को पता चली तो झगड़े होने लगे. पत्नी लगातार आरोपी पति को सुधरने की बोलती रही. इससे नाराज पति ने उसके विरोध को शांत करने के लिए उसकी हत्या की साजिश रच डाली. मध्य प्रदेश से सिवान आकर घटना को अंजाम दिया. आरोपी के मोबाइल की सीडीआर ने इस मामले की पोल खोल दी.
सुधीर सबसे पहले अपने गांव सिवान आया और पत्नी को परीक्षा दिलाने उसे पटना लेकर चला गया. परीक्षा होने के बाद वो पति के साथ सिवान लौट रही थी. इसी दौरान सुधीर ने मौका पाकर पत्नी की हत्या कर दी. खुद ही पुलिस को सूचना दी कि उसकी पत्नी की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी.
किसी को गोली की आवाज क्यों नहीं सुनाई दी ?
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आठ जनवरी से मामले की जांच शुरू की. पुलिस समझ नहीं पा रही थी कि सिवान में थाना क्षेत्र के मदेशिलापुर गांव स्थित पुल पर ये घटना हुई, लेकिन किसी को गोली की आवाज सुनने को नहीं मिली. पुलिस ने मामले की तह तक जाने के लिए सुधीर यादव को भी रडार में लिया.
साभार आज तक
देश / विदेश
पुलिसवाले ने की पत्नी की हत्या, अवैध संबंधों का पत्नी को पता लगा तो रोज होते थे झगड़े
- 17 Jan 2022