Highlights

इंदौर

पुलिस की गिरफ्त में आई तो उगले राज

  • 16 May 2023

अनेक लोगों से कर चुकी है ठगी, अकाउंट में एक लाख अमेरिकी डॉलर मिले, पति भी आरोपी
इंदौर। 26 लाख की धोखाधड़ी में पकड़ाई महिला ठग को कोर्ट ने तीन दिन का और रिमांड दिया है। यानी अब पुलिस उससे बुधवार तक पूछताछ कर सकेगी। पुलिस को उसके अकाउंट से एक लाख से ज्यादा अमेरिकी डॉलर मिले हैं। वहीं कोर्ट में पुलिस ने कहा कि आरोपी महिला पूछताछ में सहयोग नहीं कर रही है। अभी उसके और अकाउंट की डिटेल लेना है। हालांकि महिला ने उज्जैन, महू, देवास और हिमाचल के लोगों को भी इसी तरह ठगने की बात स्वीकार की है।
गैरेज संचालक आरिफ खान निवासी राऊ की शिकायत पर पकड़ाई जीनत पति साजिद हुसैन को पुलिस ने गुरुवार देर रात गिरफ्तार कर शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया था। यहां से उसे सोमवार तक की रिमांड पर पुलिस को सौंपा गया था। सोमवार को कोर्ट ने एक बार फिर तीन दिन की रिमांड पर सौंपा है। दरअसल पुलिस का तर्क है कि जीनत पूछताछ में सहयोग नहीं कर रही।
पुलिस ने जांच के बाद महिला के पति को भी आरोपी बना दिया है। महिला ने करीब एक दर्जन से अधिक लोगों से ठगी की है। इंदौर एक महिला को गोल्ड लोन देने के लिए से ज्वेलरी गिरवी रख ली और फर्जी चैक थमा दिया। यह चैक बाउंस हो गया था। महिला की शिकायत के बाद कोर्ट ने जीनत के खिलाफ चैक बाउंस मामले में गिरफ्तारी वारंट निकाला था। लेकिन जीनत के पता बदल देने के चलते पुलिस उसे पकड़ नहीं पा रही थी।
हिमाचल प्रदेश, देवास ओर महू, उज्जैन के लोगो से ठगी
पुलिस की जानकारी के मुताबिक जीनत ने हिमाचल प्रदेश के एक व्यक्ति को ठगा था। वहीं देवास के चार पीडि़त लोगों के नाम सामने आए हैं। इनमें हातिम, आदिल पटेल, हुकुम सेंधव,अरुण और नौशाद हैं। इंदौर से असलम और अकरम नाम के व्यक्ति से भी ठगी की है। जीनत ने उज्जैन और डोंगरगांव महू के लोगों से भी ठगी की। मामले में अफसर थाने जाकर खुद जीनत से पूछताछ कर रहे हैं।
पुलिस ने सोने ओर ऑयल में ऑनलाइन ट्रेंडिग करने वाली जीनत की अकाउंट की डिटेल निकाली तो अकेले मनी चेंजिंग में करीब 1 लाख से अधिक के डालर मिले हैं। जीनत ने कोरोना काल में लोगो से रुपए लेकर डॉलर खरीदे थे। लेकिन लोगों को रुपए वापस नहीं किये। पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि ऑनलाइन ट्रेडिंग में जीनत के कई रुपए डूबे भी हैं।
पूछताछ में नहीं की पुलिस की मदद
महिला पुलिस के सामने जीनत से रिमांड पर पूछताछ की गई। शुरुआत में उसने कम्प्यूटर अकाउंट पासवर्ड देने से भी इंकार कर दिया था। लेकिन बाद में पुलिस ने उससे जैसे-तैसे अकाउंट लिया। उसने कुछ रुपए प्रॉपर्टी में भी इन्वेस्ट किये थे। उससे लोगों के रुपए के बारे में जब पूछताछ की गई तो उसने पुलिस की मदद नहीं की।