Highlights

इंदौर

पुलिस की टीम ने बस में किया सफर

  • 29 Jul 2023

महिलाओं और बालिकाओं को अपराधों के बारे में दी समझाइश
इंदौर। बच्चों एवं महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों की रोकथाम एवं उनके लिए सुरक्षित माहौल तैयार करने तथा लोगों में इस संबंध में सामाजिक जनचेतना लाने के उद्देश्य से वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा लगातार विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा शाखा) प्रियंका डुडवे के मार्गदर्शन में शुक्रवार को महिला सुरक्षा शाखा की निरीक्षक क्लेयर डामोर व स्टाफ, सेल्फ डिफेंस एक्सपर्ट विक्रम देवड़ा, नेशनल मेडलिस्ट सुश्री हिमांशी जाट की टीम, आई बस में सफर करने वाली महिलाओं और बालिकाओं को केंद्रित करते हुए आई बस में आम यात्री बनकर पहुंची।
टीम ने उन्हें, महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों, उनके शोषण एवं मानवदुव्र्यपार आदि के बारे में बताया तथा इनकी रोकथाम के लिए संचालित पुलिस की विभिन्न हेल्पलाइन नंबर, जैसे चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, महिला हेल्पलाइन नंबर, डायल-100 /112 और साइबर हेल्पलाईन, ऊर्जा डेस्क, आदि के बारे में जानकारी देते हुए पैंपलेट्स दिए।