Highlights

उज्जैन

पुलिस को देखकर बाइक भगाई,  बैरिकेड्स में जा घुसे, एक की मौत

  • 09 Nov 2023

उज्जैन।  आगर रोड पर राघवी थाना क्षेत्र में नाकोड़ा पेट्रोल पंप के सामने पुलिस चेकपोस्ट पर बाइक सवार दो लोग बैरिकेड्स में जा घुसे। हादसे में बाइक पर पीछे बैठे 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। बाइक चला रहे उसके चचेरे भाई की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
दुर्घटना मंगलवार रात को घट्टिया के समीप हुई। नलखेड़ा के ग्राम देहरी गुराडी के रहने वाले नवीन पिता प्रेमनारायण मेघवाल उम्र 14 साल की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई। उसके साथ मौजूद बड़े पापा का बेटा राहुल मेघवाल की भी हालत गंभीर है। जिला अस्पताल में उसका उपचार किया जा रहा है। परिजनां ने बताया कि मृतक नवीन के पिता प्रेमनारायण एक साल से नानाखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित बसंत विहार कॉलोनी में बिल्डर के अधीन निमार्णाधीन मकान में चोकीदार हैं। वह माता-पिता के साथ एक साल से उज्जैन में ही रहता है।
दो दिन पहले भाई के साथ नलखेड़ा स्थित अपने गांव गया था। इसी दौरान घट्टिया के समीप चेक पोस्ट पर पुलिस का चेकिंग अभियान चल रहा था। वे पुलिस को देखकर हड़बड़ा गए। बाइक की गति भी तेज थी। वे ट्रक के बराबर रोड पर चल रहे थे। चेकपोस्ट पर ट्रक तो रूक गया लेकिन अंधेरा होने से सामने बैरिकेड्स नहीं दिखा और बाइक सवार चचेरे भाई उससे टककरा गए। स्पीड तेज होने के कारण जोरदार टक्कर हुई। 14 साल के किशोर नवीन के सिर में गहरी चोंट लगने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। चेकपोस्ट पर मौजूद पुलिस ने एंबुलेंस बुलाई और दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने किशोर को मृत घोषित कर दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मामले में जांच की जा रही है।