इंदौर। अज्ञात युवक पुलिस को देख कर चार पहिया वाहन छोड़ कर भाग गए। वाहन में 35 पेटी देशी शराब भरी थी, जिसकी कीमत लगभग एक लाख रुपये है।
रविवार रात करीब बारह बजे पुलिस ने गश्त के दौरान कैलोद फाटे के पास मानपुर की ओर से तेज गति से आ रही बोलोरा ( एमपी 09 बीसी 7611) को शंका होने पर रोकने का प्रयास किया लेकिन चालक वाहन तेज गति से भगा कर महू की ओर ले गया। पुलिस ने वाहन का पीछा किया तो अंधेरा होने से वाहन एक खेत में उतर गया और वहीं फंस गया। कार में बैठे युवक अंधेरे का फायदा उठा कर कार छोड़कर भाग गए। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें 35 पेटी देशी शराब भरी थी। शराब व वाहन को डोंगरगांव चौकी लाया गया। बडग़ोंदा थाना प्रभारी महेश मालवीय ने बताया कि कार खरगोन निवासी किसी व्यक्ति के नाम पर दर्ज है। पुलिस वाहन और शराब के परिवहन को लेकर उससे पूछताछ करेगी।
इंदौर
पुलिस को देख शराब से भरा वाहन छोड़ भागे बदमाश
- 21 Sep 2021