Highlights

इंदौर

पुलिस को धक्का देकर फरार हुआ दुष्कर्म का आरोपी पकड़ाया, दस साल की सजा सुनकर भागा था

  • 28 Jan 2022

इंदौर। कोर्ट में 10 साल की सजा सुनते ही पुलिस को धक्का देकर कोर्ट से फरार होने वाले,  दुष्कर्म के प्रकरण के आरोपी को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। कोर्ट से फरार होने के बाद उसके खिलाफ एमजी रोड पुलिस ने केस दर्ज किया था। उसकी कई दिनों से तलाश की जा रही थी। आरोपी रावजीबाजार में दर्ज एक केस में भी फरार था।
क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना एमजी रोड में दर्ज धारा 224 एवं थाना रावजी बाजार से फरार वारंटी नरेश पिता रामजीलाल निवासी पंचमुखी हनुमान मंदिर के सामने परदेशीपुरा , गाँधी नगर क्षेत्र में घूम रहा है । घेराबंदी कर आरोपी नरेश पिता रामजीलाल को पकडा गया । आरोपी के विरुध थाना रावजी बाजार पर धारा 363 , 366,376(2)(एन) भादवि एवं धारा 5 एल /6 लैगिक अपराधो से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 दर्ज होकर  विवेचना पूर्ण कर चालान न्यायालय प्रस्तुत किया गया था ।  16 नवंबर 21 को तेरहवे अपर सत्र न्यायाधीश इंदौर द्वारा आरोपी को 10 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई । सजा सुनते ही आरोपी नरेश पिता रामजीलाल न्यायालय मे प्रधान आरक्षक को धक्का देकर न्यायालय परिसर से भाग गया था । आरोपी नरेश पिता रामजीलाल थाना एमजी रोड एवं रावजीबाजार के प्रकरण में फरार  था, जिसे  थाना एमजी.रोड को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया ।