Highlights

शाजापुर

पुलिस कैसे मारती है बताने में गई युवक की जान

  • 03 Jan 2024

आरोपी और मृतक शराब के नशे में थे, पिटाई के बाद बोरे में बांधकर छोड़ दिया
शाजापुर।  पिछले सप्ताह टुकराना में एक ढाबे से मिले युवक के शव की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने मंगलवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उस रात वो दोनों और सुनील शराब के नशे में थे। जिस दौरान उन दोनों ने पुलिस कैसे मारती है ये बताते हुए सुनील को बांध दिया और वहीं छोड़ दिया, जिससे उसकी जान चली गई।
गौरतलब है 24 दिसंबर को पुलिस को टुकराना के पास स्थित ढाबे से मंगलाज के रहने वाले पाटीदार की लाश बोरे में बंद मिली थी। इसके बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। मामले में पाटीदार समाज के लोगों ने भी एसपी कार्यालय पहुंचकर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी राजेश सौराष्ट्रीय को गिरफ्तार किया था। वहीं, दूसरे आरोपी जितेंद्र सौराष्ट्रीय को भी मंगलवार को रंथभंवर-बेरछा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। कोतवाली टीआई ब्रजेश मिश्रा ने बताया कि तीनों उस दिन ढाबे पर शराब पी रहे थे। ऐसे में बातों ही बातों में चोर-पुलिस की बात निकली। फिर इन्होंने सुनील को बांध दिया और मारने लगे, ये बताते हुए कि पुलिस ऐसे मारती है। कुछ देर बाद ये दोनों सुनील को उसी हालत में वहां छोडक़र निकल गए। जहां उसकी मौत हो गई।
इस कार्रवाई में कोतवाली टीआई ब्रजेश मिश्रा, उप निरीक्षक सुरेंद्र मेहता, आरक्षक शैलेंद्रसिंह गुर्जर, आरक्षक शैलेंद्र शर्मा, प्रधान आरक्षक कपिल नागर, प्रधान आरक्षक दीपक शर्मा, आरक्षक संजय पटेल, प्रधान आरक्षक रवि सेंगर, आरक्षक मनोज धाकड़ व मिथुन की सराहनीय भूमिका रही।