Highlights

इंदौर

पुलिस की 3 कंपनियों का फ्लैग मार्च, चुनाव के पहले अलर्ट; अब तक चार बार भ्रमण कर चुके जवान

  • 09 Nov 2023

इंदौर। महू की कोतवाली पुलिस ने बुधवार शाम को फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान शहर की निचली बस्तियां सायरन की आवाज से गूंज उठी। विधानसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता के दौरान पुलिस व प्रशासन ने मिल कर फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है।
यह फ्लैग मार्च मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने और निर्भीक हो कर अपना वोट देने के लिए प्रेरित करने को लेकर निकाला। इस फ्लैग मार्च में पैरामिलिट्री का फोर्स और सीआईएसएफ के जवान भी शामिल हुए। यह फ्लैग लाल जी की बस्ती गुजरखेड़ा सहित अन्य क्षेत्रों में निकाला गया जो कोतवाली थाने पर समाप्त हुआ। फ्लैग मार्च के साथी महू तहसील की पुलिस रोजाना चेकिंग पॉइंट लगाकर वाहनों की चेकिंग भी कर रही है।