इंदौर। सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र में कई प्लास्टिक रिसाइकल करने वाली कंपनियां ड्रेनेज लाइन में पानी को उपचारित करने बगैर छोड़ रही है और उसमें प्लास्टिक का कचरा भी पहुंच रहा है। सोमवार को मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा सांवेर की प्लास्टिक रिसाइकल कंपनियों के साथ बैठक की गई और उन्हें निर्देशित किया गया। वे अपने परिसर में उपचारित पानी का सयंत्र लगाएं और गंदा पानी सीवरेज लाइन में न छोड़ें।
मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा 15 दिन बाद फैक्टरियों की आकस्मिक जांच की जाएगी, जिसमें यदि कोई प्लास्टिक रिसाइकल फैक्ट्री द्वारा गंदा पानी सीवरेज लाइन में छोड़ते हुए पाया गया तो कंपनी पर सख्त कार्रवाई की जाएंगी।
पर्यावरण संरक्षण में सहयोग देने के लिए उद्योगपतियों ने ली शपथ
मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा सोमवार को सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र की 60 प्लास्टिक रिसाइकल कंपनियों के प्रतिनिधियों से चर्चा की गई और उन्हें मिशन लाइफ प्रोजेक्ट के तहत पर्यावरण संरक्षण संबंधित गतिविधियां अपने परिसर में करने के निर्देश दिए। इसके अलावा सभी को पर्यावरण संरक्षण में सहयोग देने की शपथ भी दिलवाई गई। इसके अलावा सभी फैक्टरियों को अपने कर्मचारियों को एलईडी लाइट वितरित करने, कपड़े के झोले उपलब्ध करवाने व पौधारोपण करवाने के निर्देश दिए।
जनवरी में शहर में हुई ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में आइशर कंपनी ने पीथमपुर में तैयार हुई इलेक्ट्रिक बस को प्रर्दशित किया था। सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र की 60 प्लास्टिक रिसाइकल कंपनियों के प्रतिनिधियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलवाई गई।
इंदौर
प्लास्टिक रिसाइकल फैक्टरियों को 15 दिन में उपचारित पानी की व्यवस्था सुधारने के निर्देश
- 17 May 2023