Highlights

इंदौर

प्लास्टिक सर्जरी कैंप में 55 बच्चों का चयन

  • 09 Jan 2024

इंदौर । भारतीय जैन संगठन द्वारा आयोजित 6 वें नि:शुल्क प्लास्टिक सर्जरी कैंप का शुभारंभ अरबिंदो हास्पिटल में मुख्य अतिथि विधायक गोलू शुक्ला,युवा जैन रत्न जयसिंह टीना जैन, डॉ विनोद भण्डारी,वीरेन्द्र कुमार जैन ने दीप प्रज्वलित कर किया ।
मुख्य अतिथि गोलू शुक्ला ने कहा आज हम प्लास्टिक सर्जरी कैंप के शुभारंभ के इस मौके पर एक समृद्ध भविष्य की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं। जयसिंह टीना जैन ने कहा यह कैंप न केवल सौंदर्यिक चिकित्सा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान करेगा बल्कि यह भी हमें जागरूक करेगा कि हम अपने आत्मा में स्वीकृति और साहस का स्रोत होते हैं। वीरेन्द्र कुमार जैन ,डॉ विनोद भण्डारी एवं दीपक जैन टीनू बोले हम सभी इस संघर्ष में साथी बनकर बच्चों के कटे फटे होंठ एवं चिपके हुए तालू की सर्जरी कर मरीज के चेहरे की सुंदरता साथ उसको खाने पीने में होने वाली दिक़्कतों से छुटकारा दिलवा रहे हैं ।पिछले 40 वर्षों में देश के विभिन्न शहरों में तीन लाख से अधिक प्लास्टिक सर्जरी भारतीय जैन संगठन करवा चुका है ।कैंप में आज 60 मरीजों का रजिस्ट्रेशन हुआ जिसमें से 55 मरीजों का सर्जरी के लिए चयन किया गया ।कटे फटे होंठ एवं चिपके हुए तालू , नाक एवं कान की विकृति वाले मरीजों की भी सर्जरी शुरू हो गई ।सर्जरी कर रहे हैं अमेरिका से आये डॉ लैरी फिलिप वेंस्टिन जिनका साथ दे रहे हैं मैग्जिलो फेसियल सर्जन डॉ सुष्मिता आर व्यास एवं क्लेफ्ट, मैग्जिलो सर्जन डॉ राहुल छजलानी का सम्मान महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल और स्वर्णिम फाउंडेशन के अध्यक्ष विवेक जैन ने किया ।प्रारंभ में स्वागत उद्बोधन बीजेएस इंदौर के जिÞला अध्यक्ष सतीश जैन ने किया ।संचालन, कैंप की मुख्य संयोजक रेखा जैन ने किया ।मंगलाचरण शारदा जैन,अर्चना जैन , विजया जैन ने किया ।आभार सचिव शरद पाणोत ने व्यक्त किया ।