Highlights

देश / विदेश

पुलिस ने किया विस्फोटक बनाने में इस्तेमाल की जाने वाली सप्लाई चेन का भंडाफोड़, नक्सलियों के चार मददगार भी गिरफ्तार

  • 22 Feb 2022

गढ़चिरौली/रायपुर। महाराष्ट्र में गढ़चिरौली पुलिस ने विस्फोट बनाने के लिए नक्सलियों द्वारा इस्तेमाल की जानी वाली सामग्री की सप्लाई चेन का भंडाफोड़ किया है। साथ ही नक्सलियों के चार मददगारों को भी गिरफ्तार किया है। 
पुलिस ने बताया कि खुफिया इनपुट के आधार पर शनिवार को नक्सल विरोधी अभियान चलाया गया। इस दौरान धम्रांचा पुलिस थाने के तह भांगरमपेथा गांव में विस्फोटक बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री ले जा रहे एक गैंग को पकड़ा गया। इनके पास से 3500 मीटर लंबाई वाले कार्डेस वायर के 10 बंडल मिले। गैंग के चार सदस्यों को पकड़ लिया गया जबकि एक फरार हो गया। 
गैंग वायर बंडलों को तेलंगाना से छत्तीसगढ़ ले जा रहा था। पुलिस का कहना है कि ऐसी सामग्री का इस्तेमाल ज्यादातर नक्सली बैरल ग्रेनेड लांचर, हैंड ग्रेनेड और आईईडी बनाने में करते हैं।  
पुलिस के अनुसार, नक्सली अपने अगले सामरिक काउंटर ऑफेंसिव अभियान के दौरान बड़े पैमाने पर विस्फोटकों के इस्तेमाल की साजिश रच रहे थे। नक्सली इसका इस्तेमाल स्थानीय लोगों, युवाओं को सुरक्षाबलों पर हमले और उन्हें प्रशिक्षण देने में करते हैं। पिछले साल गढ़चिरौली जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 26 नक्सली मारे गए थे। 
साभार अमर उजाला