Highlights

इंदौर

पुलिस ने चोरों को प्लान बनाकर पकड़ा, शातिर नकबजन गिरफ्त में अकेले रहने वाले बुजुर्गों को बनाते थे निशाना

  • 22 Dec 2021

इंदौर। पुलिस चोरों को पकडऩे के लिए प्लान बनाया और जैसे ही वे आए तो घेराबंदी कर तीन नकबजनों को धरदबोचा। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि वे नए मकान और अकेले रहने वाले बुजुर्गों के मकान को निशाा बनाते थे।
विजय नगर थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि पुलिस ने स्कीम नंबर-54 के सूने मकान को पहले ही चिन्हित किया हुआ था। सोमवार देर रात 2 बजे तीन बदमाश इलाके में घुसे। मकान को जैसे ही निशाना बनाना चाहा, पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। आरोपियों ने अपने नाम कुणाल पिता ओमप्रकाश (20), अमन पिता मोहन पाटीदार (19) और चेतन पिता गजानन (19) बताए हैं। बदमाशों के कब्जे से चोरी के माल सहित ताले तोड?े के औजार भी बरामद हुए हैं।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह ऐसे मकानो को निशाना बनाते थे, जिसमें बुजुर्ग दंपती रहते हों और यदि चोरी की वारदात के समय वे उठ भी जाएं तो उनसे संघर्ष करना आसान होता है। आरोपियों ने बताया कि कोई नया मकान जब बन जाता है, तो उसमें कुछ दिन बाद ही मकान मालिक आ कर रहना शुरू करता है। इससे पहले वह मकान में लगे महंगे नल, एसी और दूसरा सामान लेकर चंपत हो जाते थे। पुलिस आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है।
बाइक पर टंगी गार्ड की बंदूक ले भागा
सिक्यूरिटी गार्ड को बाइक पर बंदूक टांगकर लघुशंका करना महंगा पड़ गया। बेटमा पुलिस के अनुसार ग्राम बछड़ावदा सागोर में रहने वाले राजाराम कुल्मी ने शिकायत दर्ज कराई कि वह घाटाबिल्लौद ब्रिज के पास इंदौर-अहमदाबाद रोड से जा रहा था। तभी उसे बाथरूम आई तो वह रुका और बाइक पर 12 बोर की बंदूक टांगकर बाथरूम करने चला गया। जब वह वापस लौटा तो बंदूक बाइक से गायब थी। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर किया है।