सीतामढ़ी. बिहार के सीतामढ़ी में पुलिस ने जाली नोटों (fake notes) के कारोबार का खुलासा किया है. यहां पुलिस ने 18 लाख के जाली नोटों की खेप बरामद की है. इनमें कुछ जाली डॉलर और नेपाली करेंसी भी है. इसी के साथ पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को उम्मीद है कि इस मामले में बड़े रैकेट का पर्दाफाश हो सकता है.
जानकारी के अनुसार, यह मामला सीतामढ़ी जिले के पुपरी थाना इलाके का है. यहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की और 18 लाख के जाली नोटों के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने एक प्रिंटर और कार भी जब्त की है.
इस मामले में एसडीपीओ अतनु दत्ता ने बताया कि पुपरी थानाध्यक्ष संजय कुमार को सूचना मिली थी कि जाली नोटों के कारोबारी पुपरी बाजार समिति के नजदीक मौजूद हैं, जो जाली नोटों की बड़ी खेप लेकर कहीं जाने वाले हैं. इस सूचना के बाद थानाध्यक्ष ने बाजार समिति पहुंचकर छापेमारी की और दो लोगों को हिरासत में ले लिया.
साभार आज तक
सीतामढ़ी
पुलिस ने जाली नोटों के कारोबार का किया खुलासा, तीन गिरफ्तार
- 07 Feb 2024