Highlights

इंदौर

पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

  • 14 Sep 2024

इंदौर। राष्ट्रपति आगमन के साथ ही आने वाले त्योहारों को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के लिए प्लान लागू किया है। पुलिस कमिश्नर ने शुक्रवार को कई प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं। डोल ग्यारस पर निकलने वाले जुलूस के पहले खजराना पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स ने फ्लेग मार्च किया। वहीं, पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन व नेहरू पार्क में शुक्रवार को सुरक्षा व्यवस्था जांचने मॉक ड्रिल की।
पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता ने बीएनएस के तहत कई प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं। किसी भी पंप से डिब्बे, बोतल या खुले रूप में पेट्रोल, डीजल बेचा नहीं जाएगा। किसी भी तरह के आयोजन पर प्रतिबंध रहेगा। अस्त्र-शस्त्र, विस्फोटक सामग्री पर भी प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल प्रैक्टिशनर के बगैर लिखी गर्भपात/गर्भ समापन औषधियों के बेचने पर भी रोक लगाई गई है।
सुरक्षा के लिए पूरे शहर में फ्लैग मार्च निकाला
डीसीपी जोन-2 अभिनय विश्वकर्मा की टीम ने शुक्रवार को खजराना समेत पूरे शहर में रैपिड एक्शन फोर्स के साथ फ्लैग मार्च निकाला। वहीं, सुरक्षा शाखा और बीडीडीएस की टीम ने शुक्रवार को रेलवे स्टेशन और नेहरू पार्क में मॉकड्रिल की। सोशल मीडिया पर भडक़ाऊ और अफवाह वाली पोस्ट मिलने पर ग्रुप एडमिन जिम्मेदार होगा। किराएदारों, घरेलू कामगारों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों, होटल, लॉज, धर्मशाला में ठहरने वालों की सूचना संबंधित थाने पर देना जरूरी होगा।