Highlights

इंदौर

पुलिस ने पकड़ी मोटर चोर गैंग,6 आरोपियों  गिरफ्तार

  • 12 Jan 2024

इंदौर। बडग़ोंदा थाना  क्षेत्र में कई दिनों से मोटर चोरी होने की शिकायत पुलिस थाने में आ रही थी जिसको लेकर थाना प्रभारी कैलाश सोलंकी ने टीम गठित करी थी बुधवार शाम मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने आड़ा पहाड़ और मांगलिया से छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है थाना प्रभारी सोलंकी ने  बताया की विगत कई दिनों से मोटर चोरी होने की शिकायत प्राप्त हो रही थी जिसको लेकर थाने में फरियादियों के आवेदन भी आए थे पुलिस ने  मोटर चोर गेंग को पकड़ लिया है जिनसे छह मोटर जप्त हुई है।