इंदौर। पुलिस लिखकर गाड़ियां चलाने वाली गाड़ियों पर अब शामत आ गई है। आज डिप्टी कमिश्नर पुलिस महेशचंद्र जैन ने खुद कड़ी कार्रवाई करवाई। पुलिस लिखी दुपहिया पर सवार एक युवक ने कहा कि वह पुलिस में है देख लेगा। इस शिकायत के बाद डीसीपी ने कहा कि अब गाड़ी का पांच सौ रूपए का चालान नहीं काटा जाए। गाड़ी थाने में जप्त करने भेजी जाए फिर भी व्यक्ति मुहंजोरी करता है तो उसे भी थाने की हवालात में बंद कर दिया जाए। आज यातायात नियमों को तोड़ने वालों पर जमकर गाज गिरी। डीसीपी महेशचंद्र जैन ने कहा ट्रैफिक नियम तोड़ने वाला कोई भी हो किसी नेता, अफसर या रसूखदार का नाम लेता है तब भी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। चेकिंग सबकी की जाए। कल भी ट्रैफिक पुलिस ने सख्ती के साथ चेकिंग की थी। पुलिस के स्टीकर पांच पांच रूपए में खरीदकर चिपकाने वाली गाड़ियों पर सबसे ज्यादा गाज गिरी। पिछले दो तीन साल में प्रेस लिखी गाड़ियों के फर्जी होने पर कार्रवाई की गई। लोगों ने पुलिस के स्टीकर चिपकाए तो अब उनको भी नहीं छोड़ा जा रहा है।
इंदौर
पुलिस ने पुलिस लिखी गाड़ियों को जप्त किया, डिप्टी कमिश्नर के निर्देश पर कार्रवाई
- 10 Jan 2022