छत्तीसगढ़ में नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ में पुलिस ने अलग-अलग एनकाउंटर में कुल पांच नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिया है. ये मुठभेड़ उस समय हुई जब जवान सर्च आॅपरेशन पर निकले थे. तब फोर्स पर तीन बार नक्सलियों द्वारा हमला किया गया, लेकिन हर बार सुरक्षाबलों की तरफ से मुंहतोड़ जवाब दिया गया और जवाबी कार्रवाई में नक्सलियों ने अपनी जान गंवाई. जानकारी मिली है कि मुठभेड़ बस्तर के नारायणपुर जिले में हुई है. नक्सलियों को मार गिराने के बाद मौके से कई सारे हथियार और दैनिक इस्तेमाल की वस्तुएं भी जब्त की गई हैं. बताया गया है कि पुलिस ने 1 नग 303 बोर रायफल,1 नग 315 बोर बंदूक, विस्फोटक पदार्थ, माओवादियों की कैम्प सामग्री बरामद की है.
छत्तीसगढ़
पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराए 5 नक्सली, मौके से कई हथियार बरामद
- 21 Jun 2021