जहानाबाद. बिहार के जहानाबाद में एक पुलिसकर्मी को बाइक रुकवाना भारी पड़ गया. युवक ने पुलिसकर्मी को सड़क पर पटक-पटक कर पीटा. दरअसल जहानाबाद के दरधा नदी पुल पर पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी.
इसी दौरान वहां पहुंचे एक युवक को पुलिसकर्मी ने रोक दिया जिससे कथित तौर पर युवक ने अपना आपा खो दिया. आरोप है कि युवक ने सड़क पर जाम हटा रहे पुलिस जवान को जमीन पर गिरा दिया और उसे पीटने लगा.
मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों और लोगों ने युवक से उस जवान को छुड़वाया. बता दें कि जहानाबाद के अस्पताल मोड़ के पास वाहनों का जाम लग गया था. इसे हटाने के लिए वहां पुलिस जवान पहुंचे थे लेकिन इसी दौरान युवक से पुलिसकर्मी की बहस हो गई.
जहानाबाद
पुलिस ने रोका तो गुस्साए युवक ने जवान को सड़क पर गिराकर बुरी तरह पीटा
- 02 Oct 2021