सिरोही। जिले में लूट की वारदात का पर्दाफाश करते हुए 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मामले में आबूरोड सदर पुलिस थानाधिकारी हरचंदराम की अगुवाई में टीम द्वारा नवजी पटेलफली, आबूरोड सदर निवासी नोनाराम पुत्र प्रभूराम गरासिया को गिरफ्तार किया गया है। इस कारवाई में सहायक उपनिरीक्षक नरेंद्रसिंह, हेड कांस्टेबल ईश्वरसिंह, कांस्टेबल जगाराम एवं भवनीसिंह की टीम सम्मिलित रही।
गौरतलब है कि गत 13 दिसंबर 2023 को आवराफली, भक्योरजी, पुलिस थाना आबूरोड सदर निवासी भारमाराम पुत्र वीरमाराम गरासिया ने रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी कि आरोपी द्वारा उसे व उसके दोस्तों को रोककर रुपए की मांग की गई। इसके बाद नकदी व मोटरसाइकिल लूटकर फरार हो गए। इसके बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
साभार अमरउजाला
सिरोही
पुलिस ने लूट के एक आरोपी को किया गिरफ्तार
- 16 Dec 2023