Highlights

इंदौर

पुलिस ने 9 आवेदकों के 9 लाख रुपए वापस कराए

  • 28 Feb 2024

इंदौर। अपराधों पर नियंत्रण के साथ आनलाइन फ्राड की शिकायतों पर कार्रवाई कर क्राइम ब्रांच लगातार कर रहा है। इसी क्रम में 9 आवेदकों के 9 लाख से अधिक रुपए वापस कराए। ठगों ने आवेदकों की क्रेडिट कार्ड  डिटेल्स और ओटीपी की जानकारी लेकर वारदात की थी। फ्राड की संपूर्ण जानकारी लेकर जांच की जिसमें ज्ञात हुआ कि आवेदिका सलोनी को ठग ने आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट का अधिकारी बताकर रिवार्ड प्वाइंट रिडीम करने के नाम से ओटीपी लिया और खाते से एक लाख 23 रुपए निकाल लिए। आवेदिका किरण को आरबीएल बैंक के क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट का अधिकारी बताकर 23,500 रुपए. आवेदक अनिल को आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम से 70,098 रुपए. आवेदिका जया को आईसीआईसीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड बंद करने के फायदे बताकर 51,017 रुपए. आवेदक मो.स्वाले आरबीएल बैंक के क्रेडिट कार्ड की डिटेल लेकर 34,000 रुपए. आवेदक चैतन्य से 32,000 रुपए. आवेदक प्रदीप से 3,28,000 रुपए. आवेदक चंदन से 17,387 रुपए. आवेदक रवि से 2,00,552 रुपए तथा आवेदिका पूनम से 52,347 रुपए ठग लिए थे। क्राइम ब्रांच ने सभी आवेदकों की राशि सकुशल वापस कराई।