जबलपुर। पुलिस महकमे के अंदर कोरोना संक्रमण पैर पसारने लगा है। शहर में रविवार को 190 कोरोना संक्रमित मिले। इधर पुलिस विभाग में डीएसपी समेत दो थाना प्रभारी और तीन जवानों की कोरोना जांच पाजिटिव मिली है। इन्हें क्वारंटाइन किया गया है। संक्रमित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग इनके संपर्क का पता कर संबंधितों की जांच करने की तैयारी कर रहा है।
रविवार रात प्रशासन से कोरोना के जारी आंकड़ों में 5206 मरीजों की रिपोर्ट आई। कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर 12 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए। इस दौरान 190 कोरोना संक्रमित मिले। वर्तमान समय में कोरोना के 644 सक्रिय मामले हैं।
जबलपुर
पुलिस महकमे में डीएसपी, थाना प्रभारी समेत आधा दर्जन कोरोना संक्रमित
- 10 Jan 2022