आवास नहीं मिलने को लेकर आईजी ने ली बैठक, दिए निर्देश
इंदौर। पुलिस के कई अफसरों को आवास नहीं मिल पा रहे हैं। इसी मुद्दे को लेकर सोमवार को आईजी ने आवास आवंटन समिति की बैठक ली। आईजी हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा आवास आवंटन समिति की बैठक ली गई, जिसमें राजपत्रित अधिकारियों को आवास आवंटन की प्रक्रिया, रिक्त आवास व प्राप्त आवेदनों पर समिति के सदस्यों से चर्चा की गई। बैठक में समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान आईजी ने जोन में कार्यरत पुलिस की विभिन्न शाखाओं जैसे जिला बल, सीआईडी , एसटीएफ, नारकोटिक्स, रेल , पुलिस बटालियन आदि में राजपत्रित अधिकारियों हेतु आवास उपलब्धता, प्राप्त आवेदन, आवंटित आवासों पर बिंदुवार समिति के सदस्यों से जानकारी ली। आईजी ने निर्देश दिए कि रिक्त आवासों का आवंटन पुलिस मु यालय द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के मानक अनुरूप किया जावे तथा आवंटन पश्चात शेष बचे आवासों का आवंटन समान वेतनमान के मापदंड के आधार पर किया जावे। आईजी ने आवासों की सुरक्षा , मेंटेनेंस , अधोसंरचनात्मक सुधारों की बात भी कही।
इंदौर
पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के मानक अनुरूप किया जाए रिक्त आवासों का आवंटन
- 06 Jul 2021