जौनपुर। यूपी के जौनपुर में डी-33 गैंग द्वारा जिले के दो थानों को उड़ाने की धमकी से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. सुरेरी थाने के गेट और बोर्ड पर एक नोटिस चस्पा किया गया. इसमें जौनपुर के सुरेरी थाना को उड़ाने की धमकी लिखी गई है. डी-33 गैंग की जौनपुर जिले में एंट्री ने पुलिस की नींद हराम कर दी है. धमकी में कहा गया है कि जल्द ही सड़क को ठीक करवा दिया जाए, नहीं तो थाने को उड़ा दिया जाएगा. दोपहर बाद जब इस नोटिस को लोगों ने पढ़ा तो उनके होश उड़ गए. हालांकि, सुरेरी थाने के गेट पर चस्पा नोटिस में थानों को उड़ाने की धमकी के पीछे जो कारण लिखा गया था, उसे पढ़कर यह लगता है कि किसी खुराफाती व्यक्ति के दिमाग की उपज भी हो सकती है. पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है.
आज तक
राज्य
पुलिस स्टेशन के गेट पर लगाया धमकी भरा पोस्टर, सड़क ठीक करा दो, नहीं तो उड़ा देंगे थाना
- 29 Jun 2021