Highlights

इंदौर

पुलिस से लूटी पिस्टल फिर किया हत्या, बदमाश गिरफ्तार

  • 15 Feb 2024

आरोपी लूट और चाकूबाजी की वारदातों में भी शामिल
इंदौर। पुलिसकर्मी से उसकी रिवॉल्वर लूटकर हत्या व लूट करने वाले एक बदमाश को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। आरोपी लूट व चाकूबाजी की वारदातों में शामिल रहा है।
रिमांड पर लेकर इससे अन्य घटनाओं में पूछताछ की जा रही है। क्राइम ब्रांच के मुताबिक गिरफ्तार बदमाश का नाम अकील शेख (28) निवासी दौलत बाग कॉलोनी खजराना है। आरोपी ने नौ साल पहले उज्जैन के नानाखेड़ा में पदस्थ पुलिसकर्मी से पिस्टल लूट ली थी। इसी पिस्टल से उसने एक हत्या की।