मंदसौर। मंदसौर के वायडी नगर थाना पुलिस की हिरासत से रेप का एक आरोपी के फरार होने का मामला सामने आया है। वायडी नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अलीराजपुर जिले के जोबट का रहने वाला दिलीप पिता नानबु अजनार रेप के आरोप में वायडी नगर थाने हिरासत में लिया था। रविवार की दोपहर में आरोपी को मेडिकल के लिए दो आरक्षक लक्ष्मण भाटी और मनीष मोंगिया लेकर गए थे।
मेडिकल के बाद आरोपी ने बाथरूम जाने का बहाना बनाया। इस पर दोनों आरक्षकों ने लापरवाही बरतते हुए आरोपी को बिना किसी जांच सुरक्षा के जिला अस्पताल के बाथरूम में भेजकर बाहर खड़े हो गए। करीब 15 मिनट बाद भी आरोपी बाहर नही आया तो आरक्षकों को शंका हुई। बाथरूम के अंदर जाकर देखा तो आरोपी गायब था और बाथरूम की खिड़की टूटी हुई थी। जिला अस्पताल के बाथरूम की खिड़की से आरोपी के फरार होने कि खबर के बाद पुलिस ने जिले के सभी थानों को सूचना भेज नाकाबंदी शुरू की है । मामले में एसपी अनुराग सुजानिया ने बताया कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लेंगे। वहीं लापरवाही बरतने वाले दोनों आरक्षकों को सस्पेंड कर लाइन अटैच कर दिया है।