इंदौर। सेवा निवृत्त अधिकारी /कर्मचारी पेंशनर महासंघ जिला इंदौर की बैठक संपन्न हुई। सेवा निवृत्त अधिकारी /कर्मचारी पेंशनर महासंघ जिला इंदौर की बैठक संपन्न हुई बैठक में बसंत पुरोहित संरक्षक स्वामी प्रसाद शर्मा प्रदेश महामंत्री पी.एम .तिवारी क्षेत्रीय महामंत्री प्रभारी मालवा प्रांत बैठक में उपस्थित थे । विशेष रूप से मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के संभागीय अध्यक्ष मोहन कुमार त्रिपाठी जिला अध्यक्ष शिवनारायण शर्मा सचिव राकेश कुमार वर्मा कोषाध्यक्ष हरिसिंह पाल उपस्थित रहे । बसंत पुरोहित द्वारा पेंशनों को आयुष्मान योजना में शामिल करने व मृत्यु के समय दाह संस्कार हेतु रुपए 50000 का लाभ दिए जाने के संबंध में मुख्यमंत्री से मांग कर रहे हैं एवं साथ ही महंगाई भत्ता नियमित कर्मचारियों के सामान दिए जाने हेतु मांग की गई। बैठक जिला अध्यक्ष एम.डी.0यादव सचिव नरेंद्र कुमार खोवाल कोषाध्यक्ष महेश शर्मा के नेतृत्व इंदौर जिले के साथ बुरहानपुर खंडवा खरगोन बड़वानी धार जिले के पेंशनर उपस्थित हुए । यह जानकारी सेवा निवृत्त अधिकारी/ कर्मचारी महासंघ के संभागीय अध्यक्ष जगदीश सोनी ने दी।
महिला संग रेप
इंदौर। किशनगंज पुलिस ने खरगोन के एक व्यक्ति के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता किशनगंज क्षेत्र की रहने वाली है। १५ दिन से वह लापता थी । पुलिस ने उसे बरामद किया तो उसने आरोपी पर बलात्कार करने का आरोप लगाया है । किशनगंज पुलिस के अनुसार भारत खेड़ी में रहने वाली ४३ वर्षीय एक महिला पिछले १५ दिन से लापता थी । उसके परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। पुलिस ने कल महिला को रवि पिता शिवराम निवासी ग्राम महेश्वर जिला खरगोन के पास से बरामद किया। महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी रवि ने उसके साथ कई बार रेप किया है?। वह उसे डरा धमका रहा था पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है।
इंदौर
पेंशनरोंं को आयुष्मान योजना में शामिल करनेकी मांग
- 22 Feb 2024