इंदौर। पेंशनरों का महंगाई भत्ता न बढ़ाने पर सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारियों में आक्रोश है। इसे लेकर मध्यप्रदेश सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारी पेंशनर महासंघ ने डीए बढ़ाने सहित सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को सौंपा। अपर कलेक्टर अभय बेडेकर ने ज्ञापन स्वीकार किया। संघ के अध्यक्ष एसएन मिश्रा ने कहा कि जब भी शासकीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ता है तो साथ ही पेंशनरों का भी महंगाई भत्ता बढ़ता रहा है। पहली बार सरकार उनके साथ भेदभाव कर रही है। ज्ञापन सौंपने के दौरान एसएन मिश्रा, नरेंद्र तिवारी, मोहनलाल यादव ,सागरमल गौड़ ,गायत्रीप्रसाद शुक्ला, शिवाकांत वाजपेयी सहित बड़ी संख्या में पेंशनर एकजुट हुए। मध्यप्रदेश में करीब पांच लाख पेंशनर हैं। इसमें से भोपाल और इंदौर में सर्वाधिक पेंशनर हैं। इंदौर में इस समय लगभग डेढ़ लाख पेंशनर रह रहे हैं।
इंदौर
पेंशनरों का महंगाई भत्ता न बढ़ाने पर आक्रोश, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
- 25 Mar 2022