Highlights

इंदौर

पुष्टा फैक्ट्री में भीषण आग से मचा हड़कंप

  • 15 Feb 2022

इंदौर। सावेर रोड़ स्थित पुष्टा फैक्ट्री में कल रात अचानक आग लग गई। घटन से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही फायर फाइटर की टीम मौके पर पहुंची करीब दो घंटे की मश्कत के बाद पूरी तरह  आग पर काबू पाया।
आग पुष्टा फै क्ट्री में लगी थी तो कुछ ही देर में आग ने विकराल रुप ले लिया था। दमकल विभाग के अनुसार घटना सोमवार रात साढ़े बजे की है। फायर कंट्रोल रुम पर सूचना प्राप्त हुई थी कि एनएन इंड्रस्टी ई सेक्टर शांति नगर सावेर रोड़ दीपमाला ढाबा के पास आग लगी है। सूचना पर दमकल की गाडिय़ों के साथ फायर फाइटर कुछ ही देर में मौके पर पहुंचे और क रीब 20 हजार लीटर पानी डाल आग पर आग पर काबू पाया। मौके पर पहुंचे फायर फाइटरों के अनुसार आग पुष्टा फैक्ट्री में लगी थी। यहां कागल, रद्दी के कारण आग ने बड़ा रुप ले लिया था। वहीं आग क ी लपटे दूर-दूर तक दिख रही थी।  जिसके चलते घटना स्थल  पर काफी भीड़ लग गई ।
वहीं आग की जानकारी लगते ही क्षेत्र के रहवासी दहशत में आ गए।  आग की लपटों के कारण दमकलकर्मियेों ने पहले तो दूरे से पानी डाला लेकिन आग नहीं बुझने के के कारण उन्होंने फायर सेफ्टी पहले आग के मध्य पहुंच मशक्कत करते हुए करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया गया। वहीं आग लगने के कारण की अभी तक कोई जानकारी नहीं होना दमकल कर्मियों द्वारा बताया गया।