इंदौर। दीपोत्सव से पहले गुरुवार को गुरु पुष्य नक्षत्र में बेहतर खरीदी के लिए बाजार सजता हुआ दिखाई दिया। कोरोना संक्रमण काल के चलते पिछले दो वर्षों से दीपोत्सव के दौरान बाजार में कम रौनक रही है। इस वर्ष संक्रमण कम होने से व्यापारियों को बेहतर व्यापार की उम्मीद है। आज सुबह शुभ मुहूर्त में व्यापारियों ने बही खातों की खरीदी भी की।
पुष्य नक्षत्र को लेकर बुधवार को व्यापारी अपने-अपने स्तर पर तैयारी करते दिखाई दिए। व्यापारी वर्ग का कहना है कि इस वर्ष क्षेत्र में बारिश के चलते फसलें प्रभावित हुई हैं। साथ ही वस्तुओं के भावों में भी काफी वृद्घि हो गई है। इसके बावजूद उन्हें उम्मीद है कि दीपोत्सव पर बाजार दमकेगा और अच्छा कारोबार होगा। दीपोत्सव से पहले पुष्य नक्षत्र को भी शुभ माना जाता है। इस दिन नई वस्तु या कोई सामग्री खरीदने का भी विशेष महत्व है। इसी के चलते व्यपारियों द्वारा विशेष रूप से तैयारियां की गई हैं। पुष्य नक्षत्र पर आटोमोबाइल क्षेत्र में भी बेहतर व्यापार की उम्मीद है।
शोरूम संचालक यश शुक्ला ने बताया कि कई लोगों ने पुष्य नक्षत्र, धनतेरस, दीपावली दिन के लिए पहले से वाहनों की बुकिंग करवा रखी है। वर्तमान में ग्राहक कम मेंटेनेंस, बेहतर स्टाइल और ज्यादा मायलेज वाली बाइक पसंद कर रहा है। इसके साथ ही ग्राहक बजट के अनुरूप भी बाइक पसंद कर रहा है। दीपोत्सव को लेकर बाजार में साज-सज्जाा सामग्री की दुकानें भी सज गई हैं। व्यापारी आनंद मोदी व कमलेश खण्डेलवाल ने बताया कि पर्व पर काठीयावाड़ी तोरण के साथ ही डेकोरेशन के लिए फूलों की लड़ी, कांच की लडिय़ां, झूमर, मोती के तोरण, थ्रीडी स्टिकर सहित अन्य सामाग्री बिकने हेतु उपलब्ध है।
कपड़ा व्यापारी सचिन तोतला ने बताया कि कपड़ों व साड़ी के भावों में वृद्घि होने के बावजूद आगामी दिनों में अच्छे व्यापार की उम्मीद है। दीपावली के तहत 500 से लेकर 2 हजार रुपये तक की बनारसी, प्रिंटेड साडिय़ों की मांग बनी हुई है। आभूषण व्यापारियों ने बताया कि वह गुरु पुष्य नक्षत्र पर बेहतर व्यापार की उम्मीद लगाए बैठे हैं। मांग के अनुरूप इस बार भी ग्राहकों के लिए कम वजन की लेटेस्ट डिजाइन वाली ज्वेलरी और चांदी के सिक्के तैयार करवाए हैं। इलेक्ट्रानिक बाजार में भी अच्छे कारोबार की उम्मीद है। वर्तमान में बाजार की हालत को देखते हुए व्यापारी ग्राहकों को आफर दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि महंगाई बढऩे से कारोबार पर भी असर दिखाई दे रहा है। फिर भी दीपोत्सव बाजार में रौनक बढ़ेगी। वही पुष्य नक्षत्र पर लोग बहीखाते, डायरी, ताव, पेन की आदि की भी खरीदी करेंगे।
इंदौर
पुष्य नक्षत्र पर सजा बाजार, ग्राहकी का इंतजार,. व्यापारियों ने बही खातों की खरीदी
- 28 Oct 2021