Highlights

मनोरंजन

पासपोर्ट रिन्यूअल मामले में कंगना को HC से नहीं मिली कोई राहत

  • 17 Jun 2021

भड़की एक्ट्रेस कंगना ने कूप ऐप पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'महाविनाशकारी सरकार ने फिर से मुझे परेशान करना शुरू कर दिया है। मेरे पासपोर्ट रिन्यूअल की अपील को रिजेक्ट कर दिया गया है। क्योंकि एक टपोरी-रोडसाइड रोमियो ने मेरे खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कराया है।'.