प्रीपेड उपभोक्ताओं का मोबाइल खर्च डेढ़ गुना तक बढ़ाने के बाद दूरसंचार कंपनियों की निगाह पोस्टपेड ग्राहकों पर है। क्षेत्र के विश्लेषकों का कहना है कि वोडाफोन आइडिया और एयरटेल आने वाले कुछ दिनों में पोस्टपेड प्लान की दरें बढ़ाने की घोषणा कर सकती हैं। कंपनियों के कुल राजस्व में पोस्टपेड उपभोक्ताओं की भागीदारी करीब 25 फीसदी है।
वैश्विक रेटिंग एजेंसियों और विश्लेषक फर्मों की साझा रिपोर्ट के अनुसार, 3 दिसंबर से वोडा आइडिया और एयरटेल के प्रीपेड प्लान की दरें 15 से 50 फीसदी तक बढ़ गई हैं। इससे भारी घाटे और बकाए के बोझ तले दबी कंपनियों को कुछ राहत मिलेगी लेकिन कमाई में ज्यादा इजाफा करने के लिए पोस्टपेड प्लान भी महंगे हो सकते हैं। वित्तीय सेवा कंपनी एमके ग्लोबल का कहना है कि अगले कुछ दिनों में ही एयरटेल और वोडाफोन इंडिया लिमिटेड पोस्टपेड प्लान के टैरिफ चार्ज में बदलाव का एलान कर सकती हैं।
एक्सिस कैपिटल ने कहा कि प्रीपेड प्लान पर टैरिफ बढ़ाने से इन कंपनियों की प्रति यूजर औसत कमाई 25 से 30 फीसदी बढ़ाने का अनुमान है, जिससे एयरटेल का राजस्व करीब 9,500 करोड़ और वोडा का 8,500 करोड़ रुपये बढ़ सकता है। फिर भी कंपनियों को स्पेक्ट्रम बकाया चुकाने के लिए और राशि की जरूरत होगी, जो वे पोस्टपेड ग्राहकों से वसूल सकती हैं।
कंपनियों पर रहेगा सुविधाएं देने का दबाव
एमके ग्लोबल ने कहा है कि टैरिफ महंगा करने के साथ दूरसंचार कंपनियों पर बेहतर और गुणवत्तापूर्ण सेवा उपलब्ध कराने का दबाव बढ़ गया है। अगर टैरिफ महंगे होने के बाद भी डाटा खपत में कमी नहीं आती है, तो कंपनियों की गुणवत्ता वाली सेवा और प्लान में दी जा रही सुविधाएं ही ग्राहकों को रोके रखने में काम आएंगी। 3 दिसंबर से वोडा आइडिया और एयरटेल के प्रीपेड ग्राहक को कम से कम 49 रुपये का वैलिडिटी रिचार्ज कराना जरूरी होगी। तभी वह कॉल व इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेगा।
एमके ग्लोबल ने कहा है कि टैरिफ महंगा करने के साथ दूरसंचार कंपनियों पर बेहतर और गुणवत्तापूर्ण सेवा उपलब्ध कराने का दबाव बढ़ गया है। अगर टैरिफ महंगे होने के बाद भी डाटा खपत में कमी नहीं आती है, तो कंपनियों की गुणवत्ता वाली सेवा और प्लान में दी जा रही सुविधाएं ही ग्राहकों को रोके रखने में काम आएंगी। 3 दिसंबर से वोडा आइडिया और एयरटेल के प्रीपेड ग्राहक को कम से कम 49 रुपये का वैलिडिटी रिचार्ज कराना जरूरी होगी। तभी वह कॉल व इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेगा।
तीन साल में 95 फीसदी सस्ता हो गया था डाटा
वैश्विक निवेश सलाहकार फर्म गोल्डमैन सॉक्स का कहना है कि भारतीय दूरसंचार क्षेत्र में टैरिफ वार बढ़ने से 2016 में डाटा की दरें लगभग शून्य हो गई थीं। मोबाइल इंटरनेट डाटा की दर 2014 के 269 रुपये प्रति जीबी से घटकर 2014 में 11.78 रुपये प्रति जीबी आ गई थी। अगर वोडा आइडिया अपने टैरिफ में 50 फीसदी बढ़ोतरी कर ज्यादा राजस्व जुटाती भी है, तो उसके लिए 1.17 लाख करोड़ का कर्ज और 44 हजार करोड़ का बकाया चुकाना आसान नहीं होगा। एयरटेल पर भी 34 हजार करोड़ का बकाया है।
वैश्विक निवेश सलाहकार फर्म गोल्डमैन सॉक्स का कहना है कि भारतीय दूरसंचार क्षेत्र में टैरिफ वार बढ़ने से 2016 में डाटा की दरें लगभग शून्य हो गई थीं। मोबाइल इंटरनेट डाटा की दर 2014 के 269 रुपये प्रति जीबी से घटकर 2014 में 11.78 रुपये प्रति जीबी आ गई थी। अगर वोडा आइडिया अपने टैरिफ में 50 फीसदी बढ़ोतरी कर ज्यादा राजस्व जुटाती भी है, तो उसके लिए 1.17 लाख करोड़ का कर्ज और 44 हजार करोड़ का बकाया चुकाना आसान नहीं होगा। एयरटेल पर भी 34 हजार करोड़ का बकाया है।
जियो के महंगे टैरिफ से बचाएगा एडवांस रिचार्ज
रिलायंस जियो इस शुक्रवार 6 दिसंबर से टैरिफ में 40 फीसदी तक इजाफा कर सकती है। ग्राहक अगर बढ़े टैरिफ के बोझ से बचना चाहते हैं तो एडवांस रिचार्ज प्लान का इस्तेमाल कर नई दरें लागू होने के बाद भी पुरानी दरों पर वैलिडिटी रहने तक सेवा का लाभ ले सकते हैं। जियो के 444 रुपये के प्लान में 84 दिन वैलिडिटी मिलती है। अगर आप इस प्लान को चार बार रिचार्ज कराएंगे तो कुल वैलिडिटी 336 दिन हो जाएगी जिसमें प्रतिदिन 2 जीबी डाटा मिलेगा।
रिलायंस जियो इस शुक्रवार 6 दिसंबर से टैरिफ में 40 फीसदी तक इजाफा कर सकती है। ग्राहक अगर बढ़े टैरिफ के बोझ से बचना चाहते हैं तो एडवांस रिचार्ज प्लान का इस्तेमाल कर नई दरें लागू होने के बाद भी पुरानी दरों पर वैलिडिटी रहने तक सेवा का लाभ ले सकते हैं। जियो के 444 रुपये के प्लान में 84 दिन वैलिडिटी मिलती है। अगर आप इस प्लान को चार बार रिचार्ज कराएंगे तो कुल वैलिडिटी 336 दिन हो जाएगी जिसमें प्रतिदिन 2 जीबी डाटा मिलेगा।