Highlights

इंदौर

पिस्टल के साथ पकड़ाया आरोपी, सोशल मीडिया पर वीडियो डाला था

  • 30 Oct 2023

इंदौर। आपरेशन क्राइम कंट्रोल के दौरान सक्रिय मुखबिरों से क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि एक बदमाश सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ वीडियो अपलोड कर आतंक फैलाने की कोशिश कर रहा है। वह नार्थतोड़ा के पास वाली गली में पिस्टल लेकर घूम रहा था।
टीम ने सेंट्रल कोतवाली पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर आरोपी पीयूष उर्फ आयुष सूर्यवंशी को पिस्टल सहित गिर तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी दो केस दर्ज हैं। उससे पूछताछ कर ये पता लगाया जा रहा है कि वह पिस्टल कहां से लाया था। कई हथियारबाजों के सुराग मिलने की संभावना है।