मुंबई। मुंबई के हाईप्रोफाइल इलाकों में से एक बांद्रा जहां पर किसी रईस के घर काम करने वाले एक नौकर ने अपनी प्रेमिका की हत्या सिर्फ इस वजह से कर दी क्योंकि वो उसकी पैसा मांगने की आदत से परेशान हो गया था.
क्राइम ब्रांच के डीसीपी अकबर पठान ने बताया कि क्राइम ब्रांच की यूनिट 9 ने कुछ घंटों के भीतर ही मामले को सुलझा लिया. वहीं, आरोपी को बांद्रा पुलिस के हवाले कर दिया. गिरफ्तार शख्स का नाम बिपिन विनोद कंडुलना है उसकी प्रेमिका का नाम इशिता कुंजुर था जिसकी हत्या हो गई.
गुस्साए आरोपी ने लड़की का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी
बांद्रा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि घटना सोमवार की सुबह हुई जब सारा रास्ता सुनसान था तभी दोनों लोगों में झगड़ा हुआ और गुस्साए बिपीन ने इशिता का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.
बताया जा रहा है, आज से करीब डेढ़ साल पहले दोनों की दोस्ती फेसबुक के माध्यम से हुई थी और फिर दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. आरोपी बांद्रा के एक बड़े होटल में काम करता है तो लड़की किसी के घर में काम करती थी. रविवार की रात को मृतक लड़की बिपिन के लाल मीठी इलाके में स्थित घर गई जहां पर दोनों के बीच शारीरिक संबंध हुआ और फिर लड़की ने डेढ़ लाख रुपये की मांग करना शुरू कर दिया.
फर्जी बलात्कार के मामले में फसा देने की दी थी धमकी- बिपिन का बयान
लड़की ने कहा कि अगर वो इसे पैसे नहीं देगा तो वो इसको फर्जी बलात्कार के मामले में फसा देगी. जिसके बाद बिपिन ने इशिता को बहुत समझाने की कोशिश की और दोनों रात में बांद्रा रिकलेमेशन इलाके में घूमने चले गए.
इसके बाद भी इशिता नहीं मानी तो बांद्रा स्थित सेंट फ्रैंसिस्को इलाके में जब इशिता वापस से पैसे मांगने लगी और इशिता ने खुद के कपड़े फाड़ने शुरु किए और चिल्लाने लगी जिसके बाद बिपिन डर गया और उसने इशिता का गला पकड़ लिया.
12 घंटे के अंदर पुलिस ने बिपिन को दबोचा
बिपिन ने उसका गला इतनी जोरों से पकड़ा की उसकी मौके पर ही मौत हो गई. डर के मारे बिपिन उसे वहीं छोड़ कर भाग निकला. सुबह इस बात की जानकारी पुलिस को मिली और पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी.
क्राइम ब्रांच यूनिट 9 के प्रभारी निरीक्षक संजय खताले ने पीआई सुधीर जाधव और अन्य लोगों की टीम बनाई. सीसीटीवी की जांच करना शुरू किया और 12 घंटों के भीतर ही आरोपी को धरदबोचा. पूछताछ में बिपिन ने बताया कि इशिता हर वक्त उससे पैसे मांगती थी. उसकी हत्या होने के बाद वो अपने होटल गया वहां से 15 हजार रुपये लिए और मुंबई छोड़कर भागने की फिराक में था तब तक वो पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
credit- abplive
देश / विदेश
पैसे मांगने की आदत से परेशान प्रेमी ने कर दी प्रेमिका की हत्या
- 01 Jun 2021