Highlights

इंदौर

फरवरी-मार्च में 200 रू. तक के बिजली बिल मिले मई-जून में 10 से 12 हजार के हो गए!

  • 01 Jul 2021

 इंदौर। विधानसभा क्षेत्र क्र. 2 की विभिन्न बस्तियों के बिजली उपभोक्तओं को इस बार मिले बिलों ने तगड़ा करंट दिया है। आज क्षेत्र के सभी प्रमुख भाजपा नेताओं ने विधायक रमेश मेंदोला के निर्देश पर नगर महामंत्री गणेश गोयल के साथ पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सीएमडी अमितसिंह तोमर को जब इन अनाप-शनाप बिजली बिलों की प्रतियां सौंपी।
भाजपा के नगर महामंत्री गणेश गोयल ने बुधवार को सीएमडी तोमर को विधानसभा क्षेत्र क्र. 2 के निरंजनपुर, लाहिया कालोनी, शिवकंठ नगर, किंग्स पार्क, न्यू गायत्री नगर, बापू गांधी नगर, राम नगर सहित करीब 20 बस्तियों के उपभोक्ताओं को मिले 300 से अधिक बिल सौंपे और उन्हें बताया कि इन सभी बस्तियों के उपभोक्ताओं को फरवरी एवं मार्च माह में अधिकतम 200-250 रू. के बिल मिले थे लेकिन लाकडाउन के चलते विद्युत मंडल के रीडर्स ने बिना मीटर रीडिंग लिए मनमाने बिल बनाकर भेज दिए हैं। फलस्वरूप इन उपभोक्ताओं को माह मई-जून के लिए 10 से 12 हजार रू. तक के बिल पहुंचा दिए गए हैं। इसके कारण उपभोक्ता बुरी तरह बैचेन होकर नेताओं एवं बिजली दफ्तर के चक्कर लगा रहे हैं। विधायक रमेश मेंदोला को भी प्रतिदिन अनेक उपभोक्ता आकर अपनी इस पीड़ा से अवगत करा रहे हैं।
 सीएमडी तोमर ने सभी शिकायतें सुनकर आश्वस्त किया कि इन बड़े हुए बिलों की जांच कराई जाएगी और यदि विद्युत मंडल की गलती हुई है तो उसे ठीक करा लिया जाएगा।