इंदौर। भंवरकुआ थाने में पदस्थ एक पुलिसकर्मी से फर्जी आईजी ने एक व्यक्ति के आपरेशन के नाम पर 20 हजार रुपए जमा कराने को कहा। समय रहते धोखाधड़ी का आभास होने से वह ठगी से बच गया मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि थाने पर पदस्थ आरक्षक देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। देवेंद्र ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 3 अक्टूबर को उसकी ड्यूटी थी सुबह करीब 11 बजे एफआरवी के वायरलैस पर सूचना मिली की आप कंट्रोल रूम पर फोन से बात करें। मैंने कंट्रोल रूम पर बात की तो यहां पदस्थ निर्भयसिंह ने मुझे फोन पर बताया कि आप भोपाल के आईजी से मोबाइल 947 999 34 56 पर बात करें। इस नंबर पर बात की तो सामने वाले ने कहा कि मैं आईजी बोल रहा हूं। मुझसे क्षेत्र की वाइन शॉप की जानकारी ली और मुझे अग्रसेन चौराहा स्थित वाइन शॉप पर पहुंचाया, जहां उनके कहे अनुसार मैंने मैनेजर संदीप से उनकी बात करवाई और वापस ड्यूटी पर आ गया। कुछ देर बाद उसी नंबर से मुझे कॉल आया कि हमारी मैनेजर संदीप से बात हो गई है। आप वहां जाओ संदीप जो लिफाफा देगा उसे लेकर पास में जहां भी मनी ट्रांसफर होता है, उससे मेरी बात करवा दो। मैंने जाकर संदीप को सारी बात बताई। संदीप ने कहा कि आईजी ने पुणे में भर्ती किसी पेशेंट के खाते में आॅपरेशन के लिए 20 हजार रुपए ट्रांसफर करने के लिए कहा है हमने दिए गए खाते के नंबर को चेक किया तो वह नोएडा का निकला। संदीप ने मुझे बताया कि यह नंबर संदिग्ध लग रहा है और फर्जी हो सकता है। आईजी के नाम का दुरुपयोग कर पैसे मांगे जाने की शंका के चलते हमने रुपए नहीं डाले। घटना भवरकुआं थाना प्रभारी को बताई। इस पर पुलिस ने देवेंद्र से एक शिकायती आवेदन लिया और उसकी जांच के बाद बुधवार को फर्जी आईजी बनकर रुपए मांगने वाले के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है। वहीं मामले में मोबाइल व बैंक अकाउंट नंबर के आधार पर आरोपी का पता लगाया जा रहा है।
इंदौर
फर्जी आईजी ने किया आरक्षक से ठगी का प्रयास, समय पर आभास हुआ तो खाते में जमा नहीं कराए
- 07 Oct 2021