इंदौर। एक युवक ने फर्जी आधार कार्ड से कमरा किराए पर लिया और युवती के साथ रहने लगा। लोगों ने उसे पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया।
मामला बाणगंगा इलाके का है। पुलिस के मुताबिक फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कमरा किराए से लेने के मामले में पुलिस ने हनी उर्फ मोबिन खान और उसकी महिला मित्र पर केस दर्ज किया है। भाजपा नेता चंदन सिंह बैस ने दोनों को लेकर बाणगंगा पुलिस से शिकायत की थी। बैस ने अपनी शिकायत में बताया था कि महेश सिंह जादौन के मकान में एक लडक़ा और लडक़ी किराए से रहने आए। लडक़े ने अपना नाम हनी रायकवार बताया। जबकि उसका असली नाम मोबिन खान निवासी सदर बाजार है। मकान मालिक को इस बारे में जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि कमरा किराए से लेने वाले का असली नाम मोबिन उर्फ मोहसिन उर्फ हनी उर्फ मोमिन खान है। उसने महेश जादौन को जो आधार कार्ड दिया, उसमें अपना नाम हनी पिता कमल रायकवार, निवासी राज पैलेस द्वारकापुरी बताया। पूछताछ में उसने फर्जी आधार कार्ड बनवाने की बात कबूल ली। बताया जाता है कि मोबिन पर पूर्व में भी अपराध दर्ज है। पुलिस के मुताबिक उसने एक शॉप से आधार कार्ड बनवाने की बात कही है। उसने अपनी पहचान छिपाने के लिए यह सब किया है। जिसमें आगे मामले की जांच की जा रही है।
इंदौर
फर्जी आधार कार्ड से कमरा किराए पर लिया, युवती के साथ रहने लगा
- 31 Oct 2024