इंदौर। फर्जी ऋण पुस्तिका से न्यायालय में मुलजिमों को जमानत करवाने वाले गिरोह को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था। इसी गिरोह के तीन अन्य सदस्य को भी पकड़ा गया है, इनसे 10 फर्जी ऋण पुस्तिका बरामद की गई है। अब तक पुलिस 21 आरोपी को पकड़ चुकी है।
क्राइम ब्रांच पुलिस ने बताया कि 26 फरवरी को फर्जी ऋण पुस्तिका से जमानत करवाने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनके खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज किया था। इस गिरोह से जुड़े 18 आरोपियों को पकड़ा गया था। क्राइम ब्रांच ने बताया कि इस गिरोह से जुड़े हुए फर्जी ऋण पुस्तिका तैयार कर फर्जी तरीके से जमानत करवाने वाले तीन अन्य आरोपी रामप्रसाद पिता चम्पालाल सेन निवासी दुर्गा नगर बाणगंगा, हरिओम पिता चम्पालाल सेन निवासी भगतसिंह नगर और गोविन्दा पिता शम्भू कटारिया निवासी पालिया रेल्वे स्टेशन के सामने ग्राम पालिया को गिरफ्तार किया गया है। क्राइम ब्रांच ने इनके कब्जे से 10 फर्जी ऋण पुस्तिका बरामद की है। पुलिस इन पुस्तिकाओं के संबंध में सख्ती से पूछताछ कर रही है। इनका कहना है कि वे आरोपियों के परिजन से संपर्क कर उनसे मुंह मांगी रकम प्राप्त कर फर्जी ऋण पुस्तिका व फर्जी जमानतदार उपलब्ध करवाकर गलत तरीके से फर्जी जमानत करवाते हैं।
इंदौर
फर्जी ऋण पुस्तिका से जमानत करवाने वाले गिरोह से जुड़े तीन अन्य आरोपी गिरफ्त में
- 26 Mar 2022