Highlights

इंदौर

फर्जी एडवाइजरी संचालित करने वालों से पूछताछ में हो रहे खुलासे

  • 22 Sep 2021

राजकोट के इंजीनियर से ठगे 15 लाख, नंबर ब्लाक कर दिया
इंदौर। फर्जी एडवाइजरी फर्म संचालित कर अनेक लोगों के साथ ठगी करने वालों से एसटीएफ द्वारा की जा रही पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। इन ठगोरों ने लाखों रुपए ऐंठकर निवेशकों के नंबर भी ब्लाक कर दिए, ताकि वे संपर्क नहीं कर सके। पूछताछ में ऐसा ही एक नंबर पुलिस को मिला, जिसने काल करने पर बताया कि आरोपियों ने तीन महीने में चार गुना मुनाफे का लालच देकर उससे 15 लाख से ज्यादा रुपए ठग लिए थे।
एसटीएफ ने सोमवार को फर्जी एडवाइजरी फर्म चलाने वाले पवन पिता अन्ना मुरमकर, आदर्श पिता अरविंद जैन, आकाश पिता रेवती मंडल, अरविंद पिता हरिशंकर पाल और भरत पिता संग्रामसिंह राठौर को गिरफ्तार किया था।
एसपी (एसटीएफ) मनीष खत्री के अनुसार पवन और आदर्श जैन मार्केट स्पारटन, आकाश स्टार इंटरप्राइजेस और अरविंद व भरत जेबुल एडवाइजरी फर्म के नाम पर ठगी कर रहे थे। आरोपी एनएसई, एमसीएक्स और फ्यूचर प्लान जैसी योजनाएं बता कर लोगों से रुपये जमा करवा लेते थे। रुपये लेने के बाद निवेशकों के नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल देते थे।
मोबाइल की जांच में मिला नंबर
सोमवार रात एसपी ने इनका मोबाइल की जांच की तो अरविंद और भरत के मोबाइल में राजकोट से हितेश दरोंदरा के नंबर मिलें। कॉल करने पर बताया हितेश ने बताया कि उससे 15 लाख रुपये की ठगी हुई है। आरोपियों ने तीन महीने में 48 लाख रुपये करने का झांसा दिया और 12 लाख रुपये जमा करवा लिए। बाद में टैक्स, जीएसटी के नाम पर भी रुपये लिए।
अनुमति के पहले ही एसपी के अनुसार जेबुल कंपनी सेबी में रजिस्टर्ड है। आरोपितों ने फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन किया था, लेकिन अनुमति मिलने से पहले ही लोगों से ठगी कर रहे थे। पुलिस ने जेबुल के कर्ताधतार्ओं को भी बुलाया है।