लुधियाना (पंजाब)। लुधियाना क्राइम ब्रांच तीन की टीम ने अदालत से जाली जमानत दिलाने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। इनसे 32 जाली आधार कार्ड, 12 जमीन की फर्द और एक वोटर पहचान पत्र बरामद किया है। जिनके आधार पर आरोपी चेन स्नैचर, चोर और बदमाशों को जमानत दिलाकर जेल से बाहर निकलवा रहे थे।
थाना डिवीजन नंबर पांच की पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही है। एडीसीपी रुपिंदर कौर भट्टी ने बताया कि क्राइम ब्रांच तीन में तैनात एएसआई अमरजीत सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग मिलकर चेन स्नैचर, चोर और बदमाशों को जमानत दिलवाते हैं।
जमानत दस्तावेज तैयार करने के लिए गिरोह ने जाली आधार कार्ड, लोगों की जमीन की फर्द एकत्र कर रखी है। इनके आधार पर अदालत में जाली जमानती खड़े कर आरोपियों को जमानत दिलाई जाती है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश दी। इसमें धांधरा रोड स्थित भोला कॉलोनी निवासी रजिंदर कुमार सूद उर्फ बिट्टू, मोहल्ला गोबिंदसर निवासी मनदीप सिंह उर्फ मंगा, मोहल्ला सतगुरु निवासी भूपिंदर सिंह उर्फ गांधी, फगवाड़ा निवासी बबर मैक उर्फ नूर, गांव माजरी निवासी रविंदर सिंह उर्फ रवि, नानकसर टेढी रोड निवासी भूपिंदर सिंह उर्फ रिंकू, धांधरा एनक्लेव निवासी गुरप्रीत सिंह उर्फ लंबू, मनप्रीत सिंह उर्फ मनि और जवाहर कैंप निवासी विजय कुमार उर्फ लक्की को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने आरोपियों से 12 जाली आधार कार्ड, 12 जमीन की फर्द और एक वोटर कार्ड बरामद किया है। पुलिस जांच कर रही है कि आखिरकार अब तक कितने आरोपियों की इन दस्तावेज के आधार पर जमानत करवा चुके हैं।
साभार अमर उजाला