Highlights

इंदौर

फर्जी नंबर प्लेट से चला रहे थे चोरी की कार

  • 22 Jun 2021

इंदौर। कार चोरी करने के बाद उस पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घूम रहे दो बदमाशों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि बाणगंगा क्षेत्र में दो लोग एक चोरी गई स्विफ्ट डिजायर को बेचने की तैयारी में हैं, जिस पर उन्हें पकड़ा गया। इनके नाम अभय पिता सुनील गुप्ता (23) निवासी अमृत धाम एलआईजी तथा सूरज पिता विष्णु तरवलिया (27) निवासी जगजीवनराम नगर हैं। आरोपियों के कब्जे से एक स्विफ्ट डिजायर कार (एमपी-09 सीएम-4055) को जब्त किया गया। आरोपियों ने कबूला कि वे फर्जी नंबर प्लेट लगाकर कार चला रहे थे। कार का सही रजिस्ट्रेशन नंबर (एमपी-09 एमपी-09 टीए-6545) है जो उन्होंने नर्मदा ब्लॉक, किला मैदान से चुराई थी। दोनों से अन्य वाहन चोरियों के मामले में पूछताछ की जा रही है।