Highlights

इंदौर

फर्जी वोटर कार्ड मामला ... पत्नी के नाम से भी बना लिए थे फर्जी वोटर कार्ड ,कोर्ट में पेश करेगी पुलिस

  • 18 Aug 2021

इंदौर। द्वारकापुरी पुलिस ने फर्जी वोटर कार्ड वाले मामले में फोटो कॉपी दुकान के संचालक सहित दो लोगो को पकड़ा था। इस मामले में आरोपी से पूछताछ की तो पता चला कि उसने अपनी पत्नी के नाम से फर्जी आईडी बना ली थी। इस मामले में आरोपियों से पूछताछ की गई। उन्होनें ऐसे दो दर्जन से अधिक लोगो की जानकारी दी जिनकें नाम से उन्होनें फर्जी आईडी बनाएकर अपने पास रखे थे। फिलहाल बुधवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करेंगी।
टीआई सतीश द्विवेद्वी के मुताबिक उन्होनें फर्जी वोटर आईडी कार्ड मामले में ब्रहमदत उर्फ प्रदीप शर्मा और सृष्टि फोटो कॉपी के संचालक नरेन्द्र सरसाठ को पकड़ा था। दोनों के पास सैकडो आईडी कार्ड बरामद हुए थे। पूछताछ में उन्होनें बताया था कि पीके डॉट प्रिटं के नाम से एक लिंक इंटरनेट के माध्यम से छह सौ रूपए में लिंक खरीदी थी। प्रदीप ने बताया की उसने अपनी पत्नी सपना के नाम से भी दो फर्जी वोटर आईडी कार्ड बना लिए थे। उसका काम वह फर्जीवाडें के लिए कर रहा था। पुलिस के मुताबिक इस मामले में प्रदीप से जब पूछा गया तो उसने बताया कि उसने इस लिंक से सबसे पहले अपनी पत्नी के ही आधार कार्ड बनाए थे। इसके साथ ही पुलिस को ऐसे 26 आईडी कार्ड ओर बरामद किए है। जिसमें लोगो के कार्ड बनाने के दौरान उन्होंने उनके दो तीन पते ओर नामों से कार्ड बना लिए थे।
एक माह में आएगा जबाब
टीआई सतीश द्विवेदी के मुताबिक उन्होंने पीके डॉट प्रिंट नाम की लिंक की जानकारी निकलवाई है। जिसमें उनके पते पर एक ईमेंल और पत्र लिखकर उसके लायसेंस और अन्य दस्तावेजों की जानकारी मांगी गई है। अधीकारी के मुताबिक प्राथिमक जांच में इस लिंक के फर्जीवाडें की बात सामने आई है। फिलहाल इस मामले में पत्र का जबाव आने के बाद ही स्थिती स्पष्ट हो पाएगी।